कोरोना ने एक बार फिर दी दस्तकः प्रदेश में कोविड के 50 मामले एक्टिव

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश के अस्पतालों में लिए गए 328 सैंपलों की जांच के उपरांत 10 नए मामले कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। प्रदेश में कोविड के एक्टिव चल रहे 50 मामलों में सबसे अधिक 23 मामले सोलन में हैं। शनिवार को सबसे अधिक 4 मामले सोलनए हमीरपुर व कांगड़ा में 2-2, कुल्लू व शिमला में 1-1 मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ेंः नगर निगम शिमला चुनावों के लिए भाजपा व कांग्रेस ने कसी कमर

वहीं शिमला में 8, कांगड़ा में 6, मंडी में 5, हमीरपुर में 4, किन्नौर, कुल्लू, सिरमौर व ऊना में 1-1 मामला है। बिलासपुर, चम्बा और लाहौल-स्पीति में कोरोना का एक भी मामला नहीं है। हालांकि शनिवार को 3 लोगों ने इस बीमारी पर काबू भी पाया है, जिसमें 2 शिमला व एक सोलन के मरीज ठीक हुए है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।