कोरोना के कर्मवीरः फर्ज निभाने के लिए युवा चिकित्सक ने टाल दी शादी

एस के शर्मा। बड़सर
आपदा की इस घड़ी में हमीरपुर के डेरा परोल गांव निवासी डॉ. विकास सिंह ने फर्ज के लिए अपनी शादी स्थगित कर दी। युवा डॉक्टर की शादी पांच मई को प्रस्तावित थी। निजी खुशियों से बढ़कर इस आपदा की घड़ी में ड्यूटी को आगे रखा और कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में डट गए। राधाकृष्ण चैरिटेबल अस्पताल भोटा में दाखिल कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने गई मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की पहली टीम में शामिल रहे डॉ विकास ने आठ मई को अपनी क्वारंटीन अवधि पूरी की है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

यह जानते हुए भी कि पांच मई को उनकी शादी है और अगर वह कोरोना मरीजों का इलाज करने गए तो उन्हें क्वारंटीन में रहना पड़ेगा और शादी नहीं हो सकेगी, उन्होंने अपनी ड्यूटी को सर्वोपरि रखा। भोटा चैरिटेबल अस्पताल से छह मरीज ठीक होकर लौटे हैं। डॉ. विकास सिंह मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जनरल सर्जरी विभाग में बतौर सीनियर रेजिडेंट तैनात हैं।