CM के गृह जिला में कोरोना ने एक बार फिर दी दस्तक

कोरोना के 50 मामले सक्रिय

Corona once again knocked in CM's home district

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

जिला हमीरपुर में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक (Knock) दे दी है। जिला में हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना के 20 मामले सामने आए है। जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। कोरोना जांच के लिए सैंपल प्रक्रिया को बढ़ा दिया गया है।

जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों से मास्क लगाने और भीड़ वाले स्थानों पर ना जाने की अपील की है। कोविड नियमों (covid rules) का पालन करने के लिए भी लोगों से अपील की गई है ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके अग्निहोत्री

यह भी पढ़ेंः सरकारी योजनाओं में ऋण अदायगी को सरल और समयबद्ध बनाएं बैंकः सौरभ जस्सल

इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में कोरोना के सक्रिय मामले 50 हैं। सोमवार को 20 मामले सामने आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील (appeal) करते हुए कहा कि लोग कोरोना को लेकर एहतियात बरतें और भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि किसी को भी सर्दी जुखाम, बुखार और खांसी हो तो वह जल्द टेस्ट करवाए।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।