कोरोना संक्रमित की होम आइसोलेशन में मौत

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ चुकी हैं। ताजा मामले में मंडी जिला में 67 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। मृतक मस्तिष्क रक्तस्राव (ब्रेन हेमरेज) की बीमारी से ग्रस्त था, जिसने सोमवार सुबह होम आइसोलेशन में दम तोड़ दिया। सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बल्ह के नागचला निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति मस्तिष्क रक्तस्राव (ब्रेन हेमरेज) की बीमारी से जूझ रहा था और पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया था। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को होम आइसोलेशन के आदेश दिए गए थे। व्यक्ति के परिजनों द्वारा उसे चंडीगढ़ से घर ला कर होम आइसोलेशन किया गया था। लेकिन सोमवार को व्यक्ति ने होम आइसोलेशन के दौरान दम तोड़ा दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मृतक की डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि बल्ह की कंसा खड्ड के किनारे मृतक का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक 264 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मंडी जिला में मौत का आंकड़ा 33 हो गया है।