रैंडम सैम्पलिंग के दौरान आए कोरोना पॉजिटिव मामलों को लेकर अफवाहें फैलाने से बचें

कौशल । जंजैहली

जंजैहली उपमण्डल थुनाग के अन्तर्गत पिछले दिनों कोरोना के कुछ पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं तथा संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजीटिव वाले क्षेत्रों में कन्टेनमैन्ट व बफर जोन बनाए गए हैं तथा मैडिकल टीम द्वारा बहुत से लोगों के सैम्पल भी लिए गए हैं जिनमें अधिकतर नैगेटिव आए हैं। इसी क्रम में 26 जुलाई को बगस्याड के मीट विक्रेता दो सगे भाई रिपोर्ट में पॉजीटिव पाए गए थे । जिनको लेकर सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में अफवाहें फैलाई जा रही है कि यह क्षेत्र के पहले से ही पॉजीटिव व्यक्तियों के सम्पर्क में आए हैं।

इस सम्बन्ध में उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग, पारस अग्रवाल ने जानकारी दी है कि बगस्याड के इन दोनों व्यक्तियों के सैम्पल रैंडमली लिये गए हैं । जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई कॉन्टेक्ट ट्रेंसिंग में ये दोनों व्यक्ति शामिल नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी कोरोना पॉजीटिव डैडिकेटिड कोविड केयर सेन्टर (पीआरटीआई) थुनाग में उपचाराधीन है।

उपमण्डलाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचें। मॉस्क का प्रयोग आवश्यक तौर पर करें, उचित सामाजिक दूरी का पालन करें तथा साबुन व सैनिटाइजर के प्रयोग से कोरोना को मात देने में सहयोग करें।

Comments are closed.