सुरैंद्र सिंह सोनी। नालागढ
उपमंडल नालागढ़ के लिए एक और बुरी खबर समाने आ रही है. नालागढ़ कि ग्राम पंचायत मझौली के गांव बेला मंदिर की रहने वाली लेब टेक्नीशियन जोकि पंजाब के रोपड़ में कोविड 19 पॉजिटिव पाई गई है जोकि सिविल अस्पताल रोपड़ में बतौर लेब टेक्नीशियन के तौर पर काम कर रही हे , जानकारी के अनुसार 10 मई को सिविल अस्पताल रोपड़ मे 13 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे जिसमें महिला का नाम भी शामिल था जो कि आज रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव पाई गई है
बताया जा रहा है कि महिला की शादी मझौली पंचायत में हुई हे और यह नालागढ़ से रोपड़ अपनी ड्यूटी के लिए गई थी। और आज महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो चुका है। मामले की पुष्टि करते हुए तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा महिला की ट्रैवल हिस्ट्री और यह महिला किस के संपर्क में आकर संक्रमित हुई, इस महिला के संपर्क में कौन-कौन लोग आए इसको लेकर जांच की जा रही है। फिलहाल प्रशासन द्वारा गांव को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है और महिला के परिवार के, 12 लोगों को होम करंटईन कर दिया गया है और जांच की जा रही है।