पपरोला में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

कार्तिक। बैजनाथ

नगर पंचायत बैजनाथ -पपरोला के वार्ड नंबर 10 कस्बा पपरोला से कोरोना का एक पोस्टिव मरीज मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त 60 वर्षीय व्यक्ति बैजनाथ पालमपुर के बीच बनूडु में एक कार रिपेयर की दुकान के समीप चाय की दुकान लगाता है। उक्त व्यक्ति दमे का रोगी होने के कारण सोमवार को पालमपुर के उपमंडलीय चिकित्सालय में उपचार के लिए गया था और वहां पर उपचार के दौरान उसके सैंपल लिए गए थे। पिछले कल लिए गए सैंपल कि रिपोर्ट आज प्रातः आते ही पपरोला बाजार में हड़कंप मच गया।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

http://eepurl.com/g0Ryzj

हर एक व्यक्ति इस व्यक्ति के बारे में पता करने की कोशिश करने लगा। एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा, खंड चिकित्सा अधिकारी दिलावर सिंह देओल, राजस्व विभाग के पटवारी, आशा वर्कर, वार्ड नंबर 10 के पार्षद मुकेश शर्मा प्रशासन की तरफ से यहां पर पहुंचे और उन्होंने मौके का जायजा लिया। प्रशासन अभी तक तैयारियों में लगा हुआ है और अभी किस क्षेत्र को सील किया जाना है या क्या एतिहायत बरती जानी है इसके बारे में पूरी जानकारी अभी प्रशासन के द्वारा नहीं दी जा रही है। अभी यह व्यक्ति अपने घर में है और इसे अन्य स्थान पर भेजने की तैयारी की जा रही है। उपमंडल के अन्य किसी गांव से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि अभी नही हुई है और ऐसा लग रहा है कि बैजनाथ उपमंडल से अभी एक ही मामला है।