एसके शर्मा । हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का केहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमीरपुर जिला में शुक्रवार देर शाम को कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आये है। हमीरपुर जिला में इन मामलों के साथ अब जिला में कोरोना के कुल मामले 228 हो गए है। जिला में ऐक्टिव मामले 109 हो गए हैं। टौणीदेवी क्षेत्र में माँ और बेटा कोरोना पॉजटिव पाए गए है। इसकी पुष्टि डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने की।
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला में शुक्रवार देर शाम को तीन कोरोना पॉजटिव मामले आये सामने है। जिसमें टौणीदेवी क्षेत्र से 44 बर्षीय महिला व उसका 22 बर्षीय युवक कोरोना पॉजटिव पाए गए है। ये दोनों 16 जून को दिल्ली से आए थे और संगरोध सेंटर में थे। बड़सर क्षेत्र से 33 बर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजटिव पाया गया है। यह व्यक्ति गुडगांव से आया था और संगरोध सेंटर में था। सभी को DCCC में स्थानांतरित किया जा रहा है। प्राथमिक संपर्कों का पता लगाया जा रहा है ।