अंकित वालिया। कांगड़ा
कांगड़ा के जमानाबाद गांव में 12 मई को कोविड-19 का दूसरा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक 30 अप्रैल पंचकूला से स्कूटी पर आया था । युवक की उम्र 31 वर्ष है, युवक का आज का टेस्ट पॉज़िटिव निकला है। इसकी आधिकारिक पुष्टि कांगड़ा उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने की। जमानाबाद गांव पहले से ही एहतियातन तौर पर सील है।
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बता दें कि कांगड़ा से जमानाबाद गांव की दूरी महज तीन किलोमीटर है। जिससे शहर के लोगों में भी भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है। इससे पहले 6 मई को जमानाबाद में पहला कोरोना का केस आया था