सुरेंद्र जम्वाल, रितिक शर्मा। बिलासपुर, घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आ गए हैं। कोरोना वायरस से अब तक अछूता बिलासपुर जिला भी इसकी जद में आ गया है। अहमदाबाद से लौटा 36 वर्षीय व्यक्ति और गुरुग्राम से वापस आया 46 वर्षीय शख्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन दोनों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि डीसी बिलासपुर ने की है। इन दोनों के सैम्पल आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे।
यह दोनों व्यक्ति मूल रूप से कहां के निवासी हैं अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक अहमदाबाद से बैजनाथ और दूसरा गुरुग्राम से मंडी के लिए जा रहा था। इन्हें बॉर्डर पर क्वारेन्टीन किया गया था।