कहीं आपको भी तो छूकर नहीं निकल गया था कोरोना, इन लक्षणों से लगा सकते हैं पता

बेहतर इम्यूनिटी के चलते बेअसर रहा हल्का सर्दी-जुकाम, बुखार

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

कोरोना वायरस भारत और दुनिया के दूसरे देशों में तेजी से बढ़ रहा है। इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा 3 बिलियन को पार कर गया है। आज भी तमाम लोग इस गलतफहमी में जी रहे हैं, कि उन्हें कोरोना नहीं हुआ। लेकिन ऐसा नहीं है। कोरोना ने किसी न किसी रूप में हर व्यक्ति को प्रभावित किया है। बस फर्क इतना है कि किसी को यह वायरस बुरी तरह संक्रमित कर गया तो किसी को लक्षणों के बाद भी पता नहीं चला कि उन्हें कोरोना कब हो गया।

यानि की लोगों को कोरोना तो हुआ, लेकिन उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगी। इन लोगों ने एक या दो दिन तक केवल हल्के सर्दी-जुकाम या बुखार का अनुभव किया और जल्दी ठीक भी हो गए। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे बहुत से लेाग हैं, जो पहले से ही संक्रमित थे, लेकिन बेहतर इम्यूनिटी के कारण कोरोना इन्हें छू कर निकल गया। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या आपको भी कोरोना हुआ था, तो इसके लिए हम आपको 8 संकेत बता रहे हैं, जो आपके कोरोना संक्रमित होने का प्रमाण देंगे।

सांस लेने में कठिनाई-

यदि आपको कभी भी किसी भी पल सांस लेने में कठिनाई आई हो, तो इसका मतलब है कि आप कोविड की गिरफ्त में हैं। सांस से जुड़ी तकलीफ वायरल संक्रमण से जुड़ी सामान्य जटिलता है। इससे पीडि़त होना भी कोविड-19 होने का संकेत है।

थकान-

वास्तव में कोविड आपको पूरी तरह से थका सकता है। इसलिए यदि आप नींद लेने के बाद भी थका हुआ महसूस करते थे, तो यह वायरस का संकेत देता है। इस तरह की स्थिति आपके साथ दोबोरा बन सकती है, इसलिए कोविड के इस लक्षण को लेकर लापरवाही न बरतें।

शरीर का अधिक तापमान होना-

केवल बुखार आना कोविड का प्रमुख संकेत नहीं है। बल्कि जो व्यक्ति संक्रमण के साथ बुखार से पीडि़त है या जिसके शरीर का तापमान 99-103 है,मान लीजिए वो कोरोना संक्रमित हो चुका है। यह तापमान तीन से चार दिन तक बना रह सकता है। हो सकता है यह आपको ठंड और कंपकपी के साथ आए। यदि किसी व्यक्ति को अपनी पीठ या छाती पर गर्माहट लगे, तो इसे कोविड का संकेत माना जा सकता है।

सीने में दर्द –

बता दें कि कोविड -19आपके दिल पर भी बुरा असर डाल सकता है। अगर आपको सीने में जकडऩ हुई हो, तो हो सकता है आप कोरोना की गिरफ्त में आए हो। इस तरह की स्थिति दो सप्ताह या ज्यादा गंभीर लोगों में 6 सप्ताह तक बनी रहे, तो ध्यान देने की जरूरत है।

लगातार खांसी-

खांसी कोरोना वायरस के सबसे प्रमुख लक्षणों में से एक है। यदि आपको सूखी खांसी है, जो ठीक होने में समय लगा रही है, तो यह कोविड-19 का लक्षण हो सकता है। यह सर्दी की वजह से होने वाली खांसी से थोड़ी अलग है। हो सकता है शुरूआत में आपको हल्की खांसी हो, लेकिन अगर ये 5-7 दिनों तक बनी रहे, तो समझ लीजिए कि आप कोरोना से गुजर चुके हैं और आपको पता भी नहीं चला।

ठंड लगना-

सर्दियों में ठंड लगना असामान्य है। लेकिन अगर आपको 2019 के अंत में और 2020 की शुरूआत में यह लक्षण महसूस हुआ, तो संभव है आपको कोरोना हो चुका हो। ये जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि कोविड लगभग दो सप्ताह या इससे ज्यादा समय तक रहता है। जबकि अगर आपको केवल ठंड लगी हो, तो आमतौर पर यह एक या दो दिन में ठीक हो जाती है। ठंड के विपरीत कोविड बुखार का कारण बन सकता है।

गंध महसूस न होना-

यदि कभी आपके मुंह का स्वाद बदल गया हो, अचानक से खाद्य या पेय पदार्थों की सुगंध आना बंद हो गई हो, तो इसका सीधा मतलब है कि आप वायरस से संक्रमित थे। कोरोना पॉजिटिव आने वाले 80 प्रतिशत लोगों में यह समस्या देखी गई है। यदि आपके साथ ऐसा हुआ हो, तो समझ लीजिए कि आपको कोरोना तो हुआ, लेकिन अच्छी इम्यूनिटी के कारण आप ज्यादा संक्रमित होने से बच गए।