खास खबर: पंजाब प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन आज से शुरू

अखिलेश बंसल। बरनाला

कोरोना संकट के करीब एक साल होने को हैं। राज्य के सेहत विभाग ने दावा किया है कि प्रदेश में करोना वैकसीनेशन का काम आज 16 जनवरी से शुरु हो जाएगा। जिला बरनाला में कोरोना वैक्सीन के प्रबंधों का जायजा लेने राज्य के सेहत सेवाएं निदेशक डा. गुरिंदरबीर सिंह सिविल अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ सिवल सर्जन बरनाला डा. हरिन्दरजीत सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. रजिन्दर सिंगला, सीनियर मेडीकल आफिसर डा. ज्योती कौशल, जिला के कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब हो कि सेहत सेवाएं निदेशक डा. गुरिंदरबीर सिंह पदोन्नत होने से पहले बरनाला में ही बतौर सिवल सर्जन पद पर तैनात थे। उन्होंने जिला में वैक्सीनेशन प्रबंधों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को हर तरह से व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए।

बरनाला जिला में तैयार किए 5 केंद्र
वैक्सीन टीकाकरण के लिए जिला में 5 केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें सिविल अस्पताल बरनाला, तपा, भदौड़, धनौला और महलकलां हैं। जिन-जिन केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जाना है, वहां एक टीकाकरण कमरा, एक वेटिंग रूम और ऑब्जर्वेशन के लिए एक निगरानी कमरा बनाया गया है। टीकाकरण करने वाले माहिर व अधिकारी विश्व सेहत संस्था से संबंधित होंगे। टीका लगाने के बाद हर एक व्यक्ति को कम से कम 30 मिनट तक के लिए निगरानी में रखा जाएगा। टीकाकरण के बाद निगरानी के लिए विशेष टीम तैनात रहेगी।

वैक्सीन का नहीं कोई साईड इफेक्ट: डॉ. जीबी सिंह
सेहत सेवाएं पंजाब के निदेशक डा. गुरिंदरबीर सिंह का कहना है कि पहले पड़ाव में कोरोना वैक्सीनेशन सेहत विभाग से संबंधित डाक्टरों, सह-कर्मियों व रजिस्टर्ड मुलाजिमों को देने से शुरू होगी। उसके बाद फ्रंट लाइन पर रह कर सेवाएं निभाने वाले पुलिस व नगर निगमों, परिषदों, पंचायतों से संबंधित मुलाजिमों को वैक्सीन दी जाएगी। कोरोना वैक्सीन के दो टीके 28 दिनों के अंतर से लगाए जाएंगे, इस वैक्सीन का कोई भी बुरा प्रभाव नहीं होगा। जिसके लिए हर पक्ष से निरीक्षण किया गया है। निका रजिस्ट्रेशन होगा, उनकी पहचान का प्रमाण उनके मोबाइल फोन पर आया संदेश देखा जाएगा।

साढ़े पांच हजार की जान ले चुका कोरोना
पंजाब सरकार की कोवा-एप के अनुसार मार्च 2020 से शुरु हुए कोरोना वायरस संकट के बाद एक-एक कर इस महामारी का संक्रमण 15 जनवरी 2021 तक पंजाब प्रदेश के 5473 लोगों की जान ले चुका है। सेहत विभाग की ओर से 41,77,959 लोगों के टैस्ट हो चुके हैं। कन्र्फमड केसों की संख्या 1,69,950 घोषित की गई, जिनमें 1,61,710 केस ठीक भी हो गए। हालांकि 8105 लोगों को घर में ही क्वॉरांटाईन किया गया, जबकि 2767 केस अभी भी एक्टिव हैं। राज्य के अकेले जिला बरनाला की बात करें तों यहां भी कोरोना वायरस 66 लोगों की जान ले चुका है।