गांव के जरूरतमंद लोगों को घर-घर जाकर बांटा राशन

नरेश धीमान। योल

कोरोना संकट की घड़ी में पददर पंचायत की फ्रंटलाइन टीम से प्रभावित होकर गांव के समाजसेवी भी जरुरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए सामने आने लगे है। जिसमे सुदर्शन चड्ढा व अनीता चड्ढा ने रजनी वर्मा, संजना शर्मा, एडवोकेट भुवनेश चैधरी, मनीष कुमार आदि ने अपनी जमा पूंजी से जरुरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए पददर पंचायत के उपप्रधान बॉबी गोस्वामी व फ्रंट लाइन टीम से संपर्क साधा।

उन्होंने अपनी जमा पूंजी से लोगों के सहयोग व टीम की सहायता से राशन की 25 किटें बनाई गई जिसे पदर गांव के जरूरतमंद लोगों को घर जाकर बांटा गया । उपप्रधान बोबी गोस्वामी व अन्य सहयोगियों का कहना है कि जब तक कोरोना का संकट रहेगा ऐसी ही राशन और खाने पीने के सामान की किटें बनाकर जरुरतमंद लोगों को बांटने का सिलसिला जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। इससे कई लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में हम सबको मिलकर इस लडाई में सहयोग करना होगा।  उन्होंने कहा कि यह हमारा फर्ज है कि हम भीड़ न जुटाएं। बिना मास्क और सेनेटाइजर के बाहर न निकलें। जब जरूरत हो,तभी वे घर से बाहर निकलें।

इस मौके पर समाजसेवी व् टीम के देवराज वालिया, ऋषभ दिक्षित ,अर्पण कपूर, शेखर कपूर, सैफी शशी कुमार, संदीप शर्मा, साहिल कौशल ,विनोद कुमार, निकडू राम, मोंटू ज्योति महंत,योगेश वर्मा और आदि सदस्यों मौजूद रहे।