विधायक ने किया क्वारंटीन सेंटरों व पीएचसी का दौरा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

शुक्रवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने क्षेत्र में बने संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों का दौरा किया। इसके तहत विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की ऊपरी पंचायतों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुकोठा और प्राईमरी स्कूल घरवासड़ा में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर व पीएचसी लेदा का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गीतानंद सोनी, जिला परिषद अंजना कुमारी व आईटी सेल से ठाकर दास मौजूद रहे। इस दौरे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। सर्वप्रथम विधायक गुरुकोठा क्वारंटीन सेंटर में जाकर मौजूद 5 लोगों से उनका हालचाल पूछा। उन्होंने सेंटर में रह रहे लोगों की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें शाबाशी भी दी और कहा कि आप लोग इन सेंटर में रह कर न केवल अपना बल्कि अपने परिवार व समाज का भी भला कर रहे हैं।

इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि इससे कोरोना महामारी के फैलने का खतरा कम हो जाता है। अगर बाहर से आने वाला हर व्यक्ति इस प्रकिया का सही तरह से पालन करे तो समुदाय में इस वायरस के फैलने की संभावना बहुत कम हो जाती है। इसके उपरांत उन्होनें पीएचसी लेदा का जायजा लिया और फिर घारवासड़ा सेंटर में रह रहे एक व्यक्ति से उसका हाल चाल जाना। विधायक ने कहा कि हिमाचल सरकार इस समय न केवल कोरोना के साथ जंग लड़ रही है बल्कि राज्य में विकास कार्यों को भी गति दी जा रही है। इसी का परिणाम है कि लॉकडाउन के दौरान इस क्षेत्र के रूके हुए लेदा-कपाही सड़क निर्माण कार्य को भी फिर से शुरु हो कर दिया गया है।