30 देशों में फैला कोरोना का नया Lambda Variant, वैरिएंट

उज्जवल हिमाचल डेस्क…
कोरोना वायरस के नऐ-नऐ वैरिएंट का खतरा दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। अव डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट लैमडा lambda variant, सामने आया है। यूके के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि श्लैमडाश् नामक एक नया कोरोना वायरस स्ट्रेनए डेल्टा वैरिएंट की तुलना में बहुत अधिक खतरनाक है। पिछले चार हफ्तों में 30 से अधिक देशों में इसका पता चला है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ब्रिटेन समेत कई देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक यूके में अब तक 6 मामलों का पता चला है। शोधकर्ता इस बात को लेकर चिंता जताई हैं कि लैमडा वैरिएंटए डेल्टा वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है। बता दें कि लैमडा वैरिएंट का पहला मामला पेरू में दर्ज किया गया था। इस वेरिएंट को c.37 स्ट्रेन के रूप में भी जाना जाता है।