प्रदेश में सही ढंग से नहीं हाे रहे काेराेना के टेस्ट : इंद्रदत्त लखनपाल

एसके शर्मा। हमीरपुर

बड़सर विधानसभा के कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने हमीरपुर में पत्रकारों वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास स्वास्थ्य विभाग है। इस विभाग में कोरोना महामारी के चलते लाखों रुपए का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पूरी सुरक्षा और विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा भी मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई है। लखनपाल ने कहा कि प्रदेश देश में लाखों लोगों ने अपनी ने कमाई से देश व प्रदेश को दान दिया, जिसको लेकर सरकार द्वारा बड़ा घोटाला किया गया है, जो बहुत निंदनीय है।

देश व प्रदेश में एकमात्र पार्टी ही है, जो देश को गुमराह कर कोविड-19 की लड़ाई लड़ने की बात कह रही है। प्रधानमंत्री ने एकदम कर्फ्यू का आह्वान किया, जिस कारण प्रदेश व देश के लोग जहां पर थे। वहीं, पर ही फंस गए। इससे वह काफी लोगों को परेशानी हुई। देश व प्रदेश में कोरोना टेस्ट के सही तरीके से नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जो प्रदेश में लोगों ने दान के नाम पर मुख्यमंत्री राहत कोष में दान आए पैसे का हिसाब देना चाहिए।

लाखों लोग देश व प्रदेश में बेरोजगार हो गए हैं। सरकार ने किसी भी तरह से उन बेरोजगार लोगों के लिए कोई योजना नहीं बनाई। उन्होंने सरकार से मांग है कि इस महामारी से लड़ने के लिए विपक्ष के साथ बैठकर एक बैठक की जाए, ताकि इस महामारी से लड़ने की रणनीति तैयार की जाए। प्रदेश के मुख्यमंत्री बार-बार अपने फैसले बदलते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा मनरेगा के तहत काम देने की बात कही जा रही है।

दूसरी तरफ मनरेगा में यह कहा जा रहा है कि 5 से अधिक लोग काम नहीं करेंगे, तो यह कौन-सी जगह कौन से समय में बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। देशभर प्रदेश में लाखों कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दिन-रात लेकिन सरकार क्या कर रही है, यह सरकार की समझ से परे हैं। सरकार ने सही समय पर सही निर्णय नहीं लिए तो और भी भयंकर परिणाम सामने आएंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार, दीपक शर्मा, नरेश लखनपाल व कमल पठानिया सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।