एस के शर्मा । बड़सर
कोरोना से हिमाचल प्रदेश मे शुक्रवार को तीसरी मौत हो गई। मंडी में भर्ती मरीज की मौत हुई है। इसे हमीरपुर जिले के भोटा चेरिटेबल हॉस्पिटल से रेफर किया गया था। वहीं हमीरपुर के 52 वर्षीय कोरोना पॉजिटीव व्यक्ति की मौत हुई है।
बताते चलें कि नादौन उपमंडल के गलोड़ क्षेत्र का कोरोना पोजिटिव 5 मई को दिल्ली से घर आया था। जिसके 9 मई को इसका टेस्ट पॉजिटिव आया था।
कोरोना पोजिटिव का राधास्वामी चैरिटेबल हॉस्पिटल भोटा में इलाज चला हुआ था आज नेरचैक के लिए शिफ्ट किया गया व शाम 5:30 बजे एम्बुलेंस में साँस छोड़ दी। सूचना के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार नेरचैक में ही किया जाएगा।
विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल ने इस ब्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। हिमाचल में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है।