कल से 38 रूटाें पर दौड़ेंगी निगम की बसें : आरएम

पूजा शांडिल्य। ऊना

कोविड-19 के कहर के चलते 25 मार्च से बंद चल रही सरकारी और निजी क्षेत्र की नियमित बसें आज फिर सड़काें पर सरपट दौड़ेंगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय द्वारा इसकाे लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। बस सेवाएं सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही बसें चल सकेंगी। जिला मुख्यालय स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल से सोमवार को एचआरटीसी के कुल 38 रूट शुरू किए जाने की योजना पर काम हो रहा है।

इसमें से 3 रूट ही बाहरी जिलों को जाएंगे, जिनमें से दो हमीरपुर और एक कांगड़ा जिला को जाएगा। इसके अलावा 35 रूट जिला के भीतर ही दौड़ेंगे। इसके अलावा बसों में सीमित यात्रियों के सफर करने की अनुमति रहेगी। जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग, सेनीटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। वहीं, निजी बसों के लिए भी यही नियम लागू रहेंगे।

एचआरटीसी के आरएम जगन्नाथ ने पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार से जिला मुख्यालय से मात्र 38 रूट ही आईएसबीटी से निकलेंगे। जिसके लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। वहीं, कार्यवाहक आरटीओ ऊना राजेश कौशल ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सैनिटाइजेशन तक सभी कामों का खाका तैयार किया गया है।

बस के चालक और परिचालक के साथ ही यात्रियों को भी सैनिटाइज होने के बाद बसों में बैठने की अनुमति होगी। आरटीओ राजेश कौशल ने बताया सरकारी या निजी बसों में मात्र 60 फीसदी यात्री ही यात्रा कर सकेंगे। चालकों और परिचालकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। किसी भी रोगी को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। वहीं, दस वर्ष से कम आयु के बच्चे और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग जितना हो सके कम यात्रा करें।