बैठक में पार्षदों ने दिखाया रोष, समस्याओं का समाधान नहीं तो होगा धरना प्रदर्शन : डिप्टी मेयर

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

सोमवार को नगर निगम में पार्षदों की बैठक हुई। जिसमें सभी वार्डों के पार्षदों ने अपनी अपनी समस्या सुनाई। बैठक में पार्षदों ने काम ना होने पर रोष भी जताया। एमएम शैगी बंद है उसको लेकर मेयर ओंकार नेहरिया ने कहा कि हम ने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा है उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इसे निर्णय लिया जाए। वही पार्षदों की मुख्य मांग बिजली, स्ट्रीट लाइट, पानी, रास्तों को और ठेकेदारों को लेकर रही। पार्षदों ने बताया कि सभी वार्डों में लगभग स्ट्रीट लाइट की समस्या है पिछले डेढ़ साल से स्ट्रीट लाइट रास्तों में नहीं लगी है, जिससे जनता बहुत परेशान है साथ ही पार्षदों द्वारा पानी को लेकर, रास्तों को और अंडरग्राउंड डस्टबिन को लेकर मांग उठाई गई।

वहीं डिप्टी मेयर ने अपने वार्ड की समस्या रखी और कहां 15 दिन में इसका समाधान नहीं होता है तो वह नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं विधायक विशाल नेहरिया भी बैठक में मौजूद रहे उन्होंने कहा कि 7000 स्ट्रीट लाइट्स लगवाने के लिए टेंडर पास हो चुका है जिसका काम लगभग फरवरी माह तक शुरू होगा। साथ ही बताया कि ठेकेदारों द्वारा काम दो 2 साल तक शुरू नहीं करबाऐ जाता है उनको लेकर भी कारवाई की जाए और हर एक ठेकेदार को दो से ज्यादा काम नहीं दिए जाए। साथ ही अन्य कामों को भी गति दी जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश भर में 60 यूनिट बिजली फ्री करने की बात कही है जो जनता के लिए अच्छी खबर है। इस बैठक में मुख्य तौर से विधायक विशाल नेहरिया, मेयर, डिप्टी मेयर और सभी पार्षद उपस्थित रहे।