विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर में रिकॉर्ड तोड़ समय में मात्र 2 घंटे 45 मिनट में पूरी हुई मतगणना

प्रदेश में विधानसभा चुनावों के नतीजों में सुंदरनगर का नतीजा सबसे पहले आया सामने

Counting of votes completed in just 2 hours 45 minutes in record breaking time in Sundernagar Assembly Constituency
विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर में रिकॉर्ड तोड़ समय में मात्र 2 घंटे 45 मिनट में पूरी हुई मतगणना

उज्जवल हिमाचल। मंडी

चुनावी परिणाम सबसे कम समय में घोषित करने में सुंदरनगर हिमाचल का पहला विधानसभा क्षेत्र बना है। निवार्चन अधिकारी व एसडीएम धर्मेश रामोत्रा की अगुवाई में अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी सूझबूझ से मात्र 2 घंटे 45 मिनट में सभी 113 इवीएम और 2161 बैलेट पेपरों के गिनती कर परिणाम घोषित किया है। चुनावी परिणाम घोषित करने में उनके साथ तहसीलदार रविश चंदेल सहित मतगणना डयूटी पर लगे करीब 200 कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने इसी अवधि के भीतर विजेता भाजपा प्रत्याशी राकेश जम्वाल को प्रमाणपत्र देने के साथ ही माइक पर उनके विजेता होने की सूचना भी जारी कर दी थी। धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि इससे पहले वह कांगड़ा में भी पिछले चुनावों में सबसे कम समय में मतगणना पूरी करने में हिमाचल में सबसे आगे रहे थे। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को रिहर्सल के दौरान विशेष दिशा-निर्देश जारी किए थे।

यह भी पढेंः नूरपुर विधानसभा क्षेत्र मे बीजेपी के रणबीर सिहं निक्का की जीत

मतगणना कर्मचारियों को आदेश थे, कि मतों की गिनती के समय एक सेंकेंड के लिए भी किसी का ध्यान भटकना नहीं चाहिए। गिनती के समय टेबल पर उपस्थित कर्मचारी दूसरे कर्मचारी की गिनती पर विशेष ध्यान रखे। सभी कर्मचारियों ने पूरी तनमयता के साथ अपनी डयूटी को निभाया। इसके परिणाम स्वरूप में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र सबसे कम समय में परिणाम घोषित करने में हिमाचल में सबसे आगे रहा है। उन्होंने इसके लिए अपने अधिनस्थ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।