उद्यान विभाग के सौजन्य से गौहर में सेब की परागण प्रक्रिया को लेकर एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

Courtesy of the Horticulture Department, a one-day camp was organized in Gauhar regarding the pollination process of apples
उद्यान विभाग के सौजन्य से गौहर में सेब की परागण प्रक्रिया को लेकर एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। गोहर
उद्यान विभाग के सौजन्य से रेफ़ल पंचायत के कुटाहची गांव में सेब की परागण प्रक्रिया को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उद्यान विषय बाद विशेषज्ञ डॉ. राजेश, उद्यान विकास अधिकारी, डॉ. नवीन ठाकुर और एचडीओ दीनानाथ सैनी ने भाग लिया।

इस मौके पर करीब 80 किसानों और बागवानों ने भाग लिया। उद्यान विकास अधिकारी डॉ. नवीन ठाकुर ने बागवानों को केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं और परियोजनाओं सम्बंधी जानकारी दी। उन्होंने पुष्प क्रांति योजना, कीवी योजना, मधु विकास योजना, एन्टी हेलग्न, पावर टिलर अनुदान और शिवा योजना समेत अनेक योजनाओं को लेकर विस्तार से बागवानों और किसानों को जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार द्वारा पेश बजट शिक्षा जगत के‌ लिए निराशाजनकः ABVP


उन्होंने सेब बागवानों को सेब परागण के लिए मधुमखी की महत्वता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पोलनाइजर और पोलनेटर के बारे में बागवानों को जागरूक किया। उद्यान विषय विशेषज्ञ डॉ. राजेश ने भी बागवानों को बागवानी विभाग की छिड़काव सारिणी के तहत बगीचों में काम करने की सलाह दी।

इस मौके पर किसानों, बागवानों को अनुदान राशि पर दवाइयां उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर रेफ़ल पंचायत की प्रधान विमला देवी, छमयार पंचायत के उप प्रधान रेलु राम, पूर्व प्रधान व बागवान बीके ठाकुर, पूर्व उपप्रधान हेम सिंह ठाकुर, यादविन्दर कुमार, वेद प्रकाश, टनकेशवर दत्त समेत अनेक बागवानों और किसानों ने भाग लिया।

संवाददाताःसंजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।