पैदल ही घर पहुंचने की जिद्द पर अड़े प्रवासी, क्षेत्रवासियों ने खाना खिलाकर किया विदा

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

कोविड-19 दौरान लगाए गए लॉकडाऊन में हिमाचल में फंसे प्रवासी अब धीरे-धीरे पैदल ही घरों के लिए निकल रहे हैं। ऐसी ही उतर प्रदेश से संबन्धित करीब 6 प्रवासियो की टुकड़ी देर रात उपमंडल फतेहपुर की पंचायत पट्टा जाटियां से गुजर रही थी कि अचानक किसी स्थानीय ब्यक्ति की नजर उन पर पड़ी। पूछने पर उन्होंने बताया वह हिमाचल के बैजनाथ क्षेत्र से पैदल ही अपने घर उत्तर प्रदेश के लिए निकले हैं। इतने में ही पेशे से अध्यापक कुलदीप ठाकुर भी पहुंच गए व प्रधान संजय कुमार को भी बुला लिया गया। फिर क्षेत्रवासियों ने मिल कर पहले उन्हें चाय-पानी करवाया फिर उनके खाने का प्रबंध किया गया।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

बार-बार रोकने का आग्रह करने पर भी बो प्रवासी वहां रुकने को राजी नहीं हुए व आखिरकार वह खाना खाने के बाद उतर प्रदेश अपने घर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान पंचायत प्रधान दबारा प्रशासन को भी सूचित किया गया लेकिन काफी समय तक प्रशासन की तरफ से कोई भी संतोष जनक जवाब नही दिया गया आखिरकार ग्रामीणों ने प्रबासियो की घर जाने की जिद्द के आगे हार मान ली व उन्हें जाने दिया। वहीं प्रधान संजय कुमार का कहना है कि ग्रामीणों ने प्रवासियां को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो न माने साथ ही प्रशासन की तरफ से भी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई इसलिए उन्हें प्रवसियों को जाने की अनुमति देनी पड़ी। वहीं ऐसे रात के अंधेरे में प्रवासियों के क्षेत्र छोड़ने की वजह से भी प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है।