- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

सुरक्षित है कोविड 19 केयर सेंटर बैजनाथ, घबराएं नहीं

Must read

कार्तिक। बैजनाथ

जिला कांगड़ा के जमानाबाद से आए कोरोना पीड़ित व्यक्ति को बैजनाथ के पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र में रखा गया है, जिसका पूर्ण पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यह जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल दिलावर दयोल ने बताया कि इस मरीज के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 4 डॉक्टर और 4 नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा एक सफाई कर्मचारी को भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र के कुक और सफाई कर्मचारी भी सेन्टर में मौजूद हैं वह भी यहां ड्यूटी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी इस मरीज की देखभाल कर रहे हैं, उन्हें इसी भवन की ऊपरी मंजिल पर रहने की व्यवस्था की गई है, जबकि मरीज को अलग से रखा गया है। मरीज को तीन से चार बार पूरी सुरक्षा के साथ चेक किए जा रहा है। इसके अलावा मरीज और डॉक्टर फोन पर भी लगातार संपर्क में है। फिलहाल मरीज की स्थिति ठीक है लोगों को इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज वो खुद मरीज को देख कर आए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर मरीज को अधिक तकलीफ होगी तो उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया जाएगा। अगर मरीज ठीक रहता है तो 5 दिन बाद उसका टेस्ट किया जाएगा और अगर उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो एक-दो दिन बाद फिर से उसका टेस्ट होगा। अगर दूसरी बार भी उसकी रिपोर्ट नेगटिव आएगी, तो उसे घर भेज दिया जाएगा। मरीज को घर भेजने के बाद यहां पर तैनात सारे स्टाफ को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बीमारी में घबराने की आवश्यकता नहीं है और सरकार के दिशानिर्देशों का सही तरीके से पालन कर अपने आप को इस बीमारी से बचाया जा सकता है। खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया की पंचायती राज संस्थान और उसके आसपास के सड़क को नगर पंचायत के द्वारा रोजाना दो बार सैनिटाइज किया जा रहा है और वर्तमान में पंचायती राज संस्थान में किसी भी प्रकार का कार्यालय कार्य नहीं कर रहा है।

चोबीन वाले की रिपोर्ट नेगेटिव
मंडी जिला के द्रुब्बल गांव के करोना पॉजिटिव व्यक्ति के साथ यात्रा करने वाले बैजनाथ उपमंडल के व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और बैजनाथ उपमंडल पूरी तरह से सुरक्षित है। यह जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी दिलावर सिंह ने बताया कि वीरवार देर रात इस व्यक्ति की रिपोर्ट आई है और अब प्रशासन के नियमों के अनुसार इस व्यक्ति को इसके घर भेज दिया गया है जहां इसे होम क्वॉरेंटाइन की अवधि को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति के पूरे परिवार को ही होम क्वॉरेंटाइन करने के आदेश दिए गए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: