कार्तिक। बैजनाथ
वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन के द्वारा समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं और लोग संयम से काम लेते हुए प्रशासन का सहयोग करें । यह शब्द उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कोविड-19 केयर सेंटर के बाहर उनसे मिलने आए लोगों से कहे। गौरतलब है कि बैजनाथ के पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में प्रशासन के द्वारा कोविड- 19 केयर सेंटर की स्थापना की गई है। रिहायशी इलाके में प्रशासन के द्वारा स्थापित इस केंद्र का कुछ लोग विरोध कर रहे थे और लोगों में खौफ था कि बैजनाथ से बाहर के लोगों को यहां पर लाया जा रहा है। उपायुक्त कांगड़ा ने इन सभी शंकाओं को दूर करते हुए कहा कि प्रशासन को जनता की हिफाजत की पूरी चिंता है और सभी तथ्यों को ध्यान में रख कर कोविड -19 केयर सेन्टर की स्थापना की जा रही है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह अपने क्षेत्र में लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक करें और अफवाहें फैलाने से बचाएं।
उपायुक्त ने उनसे मिलने लोगों से बताया की जिला कांगड़ा में तीन ऐसे केंद्रों की स्थापना की गई है और इस केंद्र की स्थापना आज नहीं की गई बल्कि महामारी घोषित होने के तुरंत बाद इस संस्थान को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया था मगर तब से इसका उपयोग नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा कि पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में कोरोना से पीड़ित किसी भी मरीज को रहने के लिए अलग कमरा, शौचालय की पूरी व्यवस्था है और इसी के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा यहां पर कोविड 19 केयर केंद्र की स्थापना की गई है। उन्होंने प्रशासन के द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के ड्यूटी देने वाले सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के बाद क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और इसके लिए किसी होटल की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने लोगों की शंकाओं का निवारण करते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी ड्यूटी खत्म होने तक केयर सेंटर से बाहर नहीं आएगा।
उपयुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरुदर्शन गुप्ता, उपमंडलाधिकारी (नागरिक) छवि नांटा ,उप पुलिस अधीक्षक पूर्ण चंद ठुकराल, नगर पंचायत के पार्षद बाल कृष्ण बंटी, छवि शर्मा,अमित कपूर, लाल चंद, बलबीर राणा,गुरबचन चौहान,पामिल सूद, आशुतोष छाबड़ा आदि उपस्तिथ थे।