पंचायती राज संस्थान बना कोविड़ 19 केयर सेंटर

कांगड़ा में पॉजिटिव निकला युवक किया यहां स्थानांतरित

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ स्थित पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान को प्रशासन के द्वारा कोविड- 19 केयर सेंटर में परिवर्तित किया गया है। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने यह जानकारी देते हुए बताया की जिला कांगड़ा में फतेहपुर, ज्वालाजी और बैजनाथ में तीन कोविड- 19 केयर सेंटर की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेंटर में 80 व्यक्तियों को रखा जा सकता है और प्रशासन के द्वारा यह क्षमता बढ़ाई भी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि जमानाबाद में बुधवार कोरोना पॉजिटिव आए एक व्यक्ति को अभी बैजनाथ पंचायती राज संस्थान में स्थानांतरित किया गया है। बैजनाथ पंचायती राज संस्थान में रखे जाने वाले लोगों को खंड चिकित्सा अधिकारी बैजनाथ के द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी और स्थानीय पुलिस और प्रशासन कोविड केयर सेंटर की अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालेंगे।