हिमाचल: घास चरते हुए गाय ने निगला ‘विस्फोटक पदार्थ’, जबड़ा उड़ा

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

जिला बिलासपुर के शाहतलाई क्षेत्र ग्राम पंचायत झबोला में स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ गो विज्ञान केंद्र गोशाला की एक गाय विस्फोटक की चपेट में आ गई। सरहयाली खड्ड में घास चरते समय अचानक गाय ने विस्फोटक पदार्थ निगल लिया। जिससे विस्फोटक पदार्थ मुंह में ही फट गया और गाय का जबड़ा बुरी तरह जख्मी हो गया।

गोशाला के कर्मचारी ने बताया कि गोशाला में करीब 90 पशु हैं। रविवार को उसने पशुओं को चरने के लिए खड्ड में छोड़ रखा था। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे एक जोरदार धमाका हुआ।

जब उसके पास जा कर देखा तो एक गाय का दाईं तरफ का जबडा फटा हुआ था तथा गाय के मुंह से खून निकल रहा था। उन्होंने तत्काल प्रधान यशपाल को सूचित किया। प्रधान यशपाल ने मौके पर पहुंच कर तलाई पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर आईपीसी की धारा 429, 286 व 11 धारा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। घुमारवीं के डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

बता दें कि जिला बिलासपुर में गाय के जबड़े में विस्फोटक का तीसरा मामला है। बताया यह भी जा रहा है कि कुछ लोग जानवरों के अवैध शिकार को लेकर विस्फोट खड्डों और वीरान जगह पर लगाते हैं और यह विस्फोट गाय ने खा लिया जिस कारण यह घटना घटी है ।