पूजा शांडिल्य। ऊना
उपमंडल अंब के नकड़ोह स्थित रामनगर गांव में पशुशाला में हुई आगजनी के दौरान अंदर रखी करीब 50 क्विंटल तूड़ी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही अंब स्थित फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार आधी रात को करीब एक बजे रामनगर निवासी सतपाल सिंह की पशुशाला में अचानक आग भड़क उठी।
पशुशाला से उठ आग की लपटें सतपाल और उसके परिजन मौके की ओर भागे और उन्होंने पर आग काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया, वहीं घटना की सूचना अंब स्थित फायर स्टेशन को भी दी गई। आग की खबर पाते ही दमकल विभाग की ओर से लक्की चौधरी व उनकी टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आगजनी में सतपाल सिंह को करीब एक लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।