CPIM का जयराम सरकार पर बागवानों के हितों की अनदेखी का आरोप

CPIM accuses Jairam Sarkar of ignoring the interests of gardeners
सीपीआईएम कांग्रेस का समर्थन करेगी!

शिमलाः सीपीआईएम इस बार करीब 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जुब्बल-कोटखाई से पार्टी प्रत्याशी विशाल शांगटा ने कहा कि क्षेत्र में सेब बागवानी और सब्जी उत्पादन लोगों की आर्थिकी का मुख्य आधार है। उन्होंने सरकार पर बागवानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया।

उन्होंने जुब्बल-कोटखाई में छोटे सीए स्टोर की कमी पर सरकार द्वारा ध्यान न देने की बात कही। विशाल ने सरकार से छोटे सीए स्टोर खोलने पर सब्सिडी की मांग भी रखी।

यह भी पढ़ेंः फिर करवट लेगा मौसम

इस दौरान सीपीआईएम के शिमला के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने कहा कि सीपीआईएम भाजपा को सत्ता से हटाने के लक्ष्य को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी। अगर किसी एक राजनीतिक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो सीपीआईएम कांग्रेस का समर्थन करेगी।

ब्यूरो शिमला।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।