उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
बैजनाथ के विधायक व मुख्य से संसदीय सचिव किशोरी लाल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पहले बजट की तारीफ कर बोले कि यह बजट काबिले तारीफ व लोकलुभाना है। किशोरी लाल ने कहा कि ऐसा बजट आजतक के इतिहास में पहली बार पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि यह रोजगार उन्मुखी बजट है। विकास को बढ़ावा देने वाला बजट है। हरित क्रांति की ओर ले जाना वाला बजट है। उन्होंने कहा कि इस बजट में कोई टैक्स नहीं लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में 30 हजार सरकारी क्षेत्र में नौकरियां देने का वादा किया है। 90 हजार गैर सरकारी उद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि 2 लाख 30 हजार महिलाओं को 1500-1500 देकर कवर करने की घोषणा की है। 40 हजार नई सामाजिक पैंशन लगाने का प्रावधान किया गया है। गरीबी रेखा से नीचे विधवा एवम एकल महिलाओं को घर बनाने के लिए पैसों का प्रावधान भी किया है।
यह भी पढ़ेंः 28 मार्च को सेलेशियल पब्लिक हाई स्कूल राजपुर में होगा साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन
सीपीएस ने कहा कि प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार कमाने के लिए बजट में 2 प्रतिशत ब्याज देकर अपना कारोबार करने का प्रावधान भी किया गया है। किसानों और बागवानों के लिए ट्रेक्टर की खरीद के लिए 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। सीपीएस किशोरी लाल ने यह भी कहा कि बीजेपी वाले जिन कांग्रेस की गारंटियों पर बड़ा शोर मचा रही है।
कांग्रेस की दस गारंटियों में से चार गारंटियों को इस बजट में लिया गया है। आने वाले समय में अन्य गारंटियों को भी लागू किया जाएगा। कांग्रेस सरकार पांच साल के कार्यकाल में अन्य गारंटियों को भी पूरा करेगी।