5 विकट से अंजू इलेवन ने जीता मैच

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर क्रिकेट अकादमी में राईसा इलेवन व अंजू इलेवन के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें राईसा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करए हुए 123 रन बनाए, जिसमें विष्णु प्रिया ने 35 रन, मेह ने 20 रन निकुंज ने 25 रन राईसा ने 10 रन पलक ने 8 रन देवांश सोनी 10 रन अंजू इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राजवीर ने 3 विकट शुभम ठाकुर ने 2 विकट राघव, वैभव, आदर्श ने क्रमशः एक एक विकेट ली।जबाब में अंजू इलेवन ने 5 विकट खोकर 124 रन बना लिए, जिसमें वंश ने नाबाद 36 रन व शुभम ने नाबाद 35 रन बनाए, आदर्श ने 20 रन की भूमिका ने 10 रन व अंजू ने 8 रन का योगदान दिया।

राईसा इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदविक ने 2 विकट पारश, निकुंज व राजवीर ठाकुर ने क्रमशः एक एक विकेट ली इस प्रकार अंजू इलेवन ने 5 विकट से मैच जीत लिया। विजेता टीम को मुख्यातिथि एमएलएसएम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य पदम सिंह गुलेरिया ने ट्रौफी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील सेन व रविंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर जोगिंदरनगर डिग्री कॉलेज व विनोद आर्य फिजिकल टीचर डीए स्कूल व अकादमी के कोच रवीकांत जम्वाल भी उपस्थित रहे।