उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
रणजीत बख़्शी जनकल्याण सभा द्वारा विधानसभा की बदुही पंचायत के मैदान में क्रिकेट कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विधानसभा की 40 टीमें भाग ले रही हैं। संस्था द्वारा विजेता-उपविजेता टीमों को 31 हजार और 21 हजार इनाम राशि के साथ आकर्षक ट्रॉफियां के साथ सम्मानित किया जाएगा। आज इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर कांगड़ा-चम्बा सांसद राजीव भारद्वाज मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था द्वारा करवाई जा रही खेल गतिविधियों पर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आज के इस परिवेश में जहां युवा नशे की ओर जा रहा हैं वहीं इस तरह की खेलों से युवाओं को खेलमंच से जोड़कर एक स्वास्थ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि खेलों में खिलाड़ी जीत हार से ज्यादा अनुशासन सीखता है और एक क्षेत्र का सांसद होने के नाते इस क्षेत्र में खेलों को लेकर वो हर वो प्रयास करेंगे। जिससे युवाओं को बेहतर खेलमंच मिल सके। वहीं रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा के निदेशक अकिल बक्शी ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्था सामाजिक सरोकारों के साथ खेल गतिविधियों के क्षेत्र में भी युवाओं के लिए एक खेलमंच प्रदान करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा जहां क्रिकेट के दूसरे सीजन का आगाज़ किया गया है। वहीं दो वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी संस्था करवा चुकी है। जिसमें डेढ़-डेढ़ लाख की इनाम राशि उन प्रतियोगिताओं में इनाम राशि के तौर पर खिलाड़ियों को बांटी गई थी।
संवाददाताः विनय महाजन