बैजनाथ पुलिस ने इतने ग्राम चिट्टे के साथ धरा युवक

शुभम सूद। बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा के बैजनाथ में पुलिस ने एक युवक से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान आनंद कुमार उर्फ किप्पु सपुत्र दिल बहादुर गुरंग निवासी कथोग के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम जब पपरोला में ठारू के पास गश्त कर रही थी, तो वहां से एक युवक पैदल जा रहा था, तो वहीं वो युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। जिस पर पुलिस को उस युवक को देखकर शक हुआ और पुलिस ने उसे रोका और उस से थोड़ी सी पूछताछ करनी चाही तो वह और घबराने लगा, जिसके बाद बैजनाथ पुलिस टीम ने उसके बैग और उस युवक की तलाशी ली।

तलाशी लेने पर उसके पैरों में पहने हुए जूते में से 18.26 ग्राम चिटटा बरामद किया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि वो दिल्ली से चिट्टा लाया है। तो वहीं, DSP बैजनाथ वी.डी. भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।