सांस्कृतिक गतिविधियां हमारी सांस्कृतिक धरोहर की समृद्धि को रखती हैं सुरक्षितः डॉ. केएस अत्री

Cultural activities keep the richness of our cultural heritage safe: Dr. KS Attri
सांस्कृतिक गतिविधियां हमारी सांस्कृतिक धरोहर की समृद्धि को रखती हैं सुरक्षितः डॉ. केएस अत्री

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में केंद्रीय छात्र परिषद् द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सुरताल का आयोजन किया गया। जिसमें सोलो डांस, सोलो सोंग, डुएट डांस, ग्रुप डांस, काव्य पाठ, मिमिक्री एवं फैंसी ड्रेस आदि प्रतिस्पर्धा की गई। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

समारोह के मुख्यातिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के एस अत्री रहे। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नीरज शर्मा समस्त अध्यापक वर्ग एवं केंद्रीय छात्र परिषद् के सदस्यों ने मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ. केएस अत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना द्वारा किया गया।

मुख्यातिथि डॉक्टर के एस अत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। ताकि उनके अंदर छिपी प्रतिभाएं सामने आए तथा उनकी विचारधारा चिंतन एवं मनन जो उनके व्यक्तित्व में हैं, बाहर आए। डॉ. अत्री ने कहा कि संगीत हमारी धरोहर की पहचान है। आने वाली पीढ़ी के लिए इसे बचाना जरूरी है ताकि हमारी पहचान अकसर रह सके।

यह भी पढ़ें : कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा नूरपुर में साक्षरता एवं ग्राहक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति मुख्य रूप से लोक गीत, लोक गाथाओं, लोक उत्सव तथा लोक नृत्य द्वारा सुरक्षित है। संस्कृति के संरक्षण के लिए तीन अभिकरण ललित कला, संगीत नाटक तथा साहित्य अकैडमी की स्थापना की गई है। डॉ. अत्री ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा हमारी संस्कृति धरोहर तो सुरक्षित रहती है ही, साथ ही राष्ट्र की समृद्धि को भी अभिव्यक्त करती है।

उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को उच्च शिखर पर ले जाने का छात्र छात्राओं से आह्वान किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. अमरीश घई, डॉ. भगवान दास, प्रो. पवन धीमान, प्रो. प्रीति वाला, डॉ. अश्विनी शर्मा, डॉ. सुनील, प्रो. अमन वालिया एवं प्रोफेसर सतपाल ने निभाई। इस कार्यक्रम में पीटीए की कार्यकारिणी ने भी भाग लिया।

यह भी पढ़ें : 25 दिसंबर को शिमला लौटेंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पियूष ठाकुर, द्वितीय स्थान साक्षी एवं तृतीय स्थान भूमिका ने प्राप्त किया। सोलो डांस में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः अंकिता, अनीता एवं श्रेया रहीं। डुएट डांस में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर शिल्पा, शीतल एवं शाइना रहीं।

सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित, द्वितीय स्थान बनीता भाटिया एवं तृतीय स्थान विशाल, सविता एवं श्रेया ने प्राप्त किया। ग्रुप डांस में प्रथम स्थान कोमल बीए तृतीय वर्ष ग्रुप, द्वितीय स्थान कोमल ग्रुप बीएससी प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पर इंक्रीडिवल टीम रही।

इस अवसर पर प्राध्यापक वर्ग से डॉ. नीरज शर्मा, प्रो. अमरीश घई, डॉ. भगवान दास, प्रो. पवन धीमान, डॉ. प्रीति वाला, प्रो. सुरेश ,डॉ. अश्विनी शर्मा ,डॉ. सुनील, प्रो. लेखराज, प्रो. अमन वालिया, प्रो. सतपाल, सविता, जनक, मनीष एवं समस्त छात्र-छात्राएं कोविड नियमों की अनुपालन करते हुए उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।