कर्फ्यू उल्लंघन, प्रधान के खिलाफ केस दर्ज

पूजा शांडिल्य। उना

पूबोवाल के पंचायत प्रधान और डेरा बाबा श्री चंद के संचालक संतोष दास उर्फ बिट्‌टू के खिलाफ लॉकडाऊन के बीच डेरा परिसर में संकीर्तन कार्यक्रम और भंडारा आयोजित करने और करीब दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुआें को डेरे में जमा ने के चलते कर्फ्यू उल्लंघन के आरोप में नामजद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की एक टीम कोविड-19 को लेकर लगाई गई डयूटी के चलते क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान पूबोवाल में टीम को किसी स्थान से लाऊड स्पीकर से संकीर्तन होने की आवाज सुनी, जिसके चलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने मौके पर पहुंच डेरा बाबा श्री चंद के संचालक और पंचायत प्रधान संतोष दास उर्फ बिट्‌टू से मामले की जानकारी मांगी। लेकिन डेरा संचालक कार्यक्रम आयोजन करने को प्रशासन की कोई अनुमति नहीं दिखा सका। जिसके चलते पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत के दर्ज कर दिया है। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में केस दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।