केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष पहुंचा डैहर सब-वे निर्माण का मामला

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष पहुंचा डैहर सब-वे निर्माण का मामला

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंड़ल
के डैहर में निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन पर ग्रामीणों की सब-वे निर्माण की मांग केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष रखी जा चुकी है। शीघ्र ही इसे स्वीकृति प्रदान करवाकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

ये बात प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक राकेश जंवाल ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत डैहर में कहीं। विधायक राकेश जंवाल ने एनएचएआई के अधिकारियों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गौर से सुना और कहा कि यहां पर सब-वे निर्माण की ग्रामीणों की मांग पूरी तरह से जायज है।
इसके निर्माण से दर्जनों पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। मौके पर उपस्थित एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि अभी सब-वे निर्माण के लिए स्वीकृति को लेकर प्रपोजल तैयार करते हुए पत्र लिखा गया है। इसकी स्वीकृति के उपरांत ही इसका निर्माण हो पाएगा।

यह भी पढ़ेंः शिवरात्रि महोत्सव की खेलकूद प्रतियोगिताओं में तीन खेलें हुई शामिल

वहीं विधायक राकेश जंवाल ने उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष सब-वे निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजा गया पत्र भी दिखाया। इस पत्र में सब-वे निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया गया है। विधायक राकेश जंवाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की स्वीकृति के बाद एनचएआई द्वारा इसके प्रपोजल को स्वीकृति दी जाएगी।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है। शीघ्र ही स्वीकृति मिलने के उपरांत कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

संवाददाताःउमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।