डलहौजी नागरिक अस्पताल को मिला शव वाहन

Dalhousie Civil Hospital got the hearse
शवों को लाने ले जाने में होगी अब सुविधा
उज्जवल हिमाचल। ‌डलहौजी

डलहौजी की पिछले कई सालों से एक शव वाहन को लेकर चली आ रही मांग को आशा कुमारी के भरसक प्रयासों की बदौलत आज पूरी हो गई है। इस मांग को पूरा करते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा डलहौजी नागरिक चिकित्सालय के सुपुर्द कर दिया गया है। इस संबंध में डलहौजी कि कई सामाजिक संस्थाओं ने इस उपलब्धि का स्वागत किया है और आशा कुमारी का तह दिल से धन्यवाद भी किया है।

वहीं डलहौजी के एसएमओ डॉ विपन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शव वाहन डलहौजी चिकित्सालय की मुख्य जरूरतों में से एक था, क्योंकि जिला चंबा का ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र होने के साथ-साथ कई ग्राम पंचायतें इसके साथ लगती हैं, जो सीधे तौर पर डलहौजी चिकित्सालय पर ही निर्भर है। इस क्षेत्र में की ऐसी घटनाएं दुर्घटनाएं हो जाती हैं। जहां से शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाने में दिक्कत आ जाती है, जहां से शवों को कई बार मालवाहक वाहनों में लाना पड़ता है और कई बार टैक्सी आदि में लेकिन शव वाहन की होने से इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़ें : 31 दिसबंर 2015 तक सेवानिवृत हुए पैंशनर्ज का बकाया तुरंत दिया जाए: राम प्रकाश

ये सुविधा सीधे तौर पर निशुल्क रहेगी तो वहीं इसका फायदा यह भी रहेगा कि जैसे बाहरी क्षेत्रों से आए सैलानीयों को भी इस सुविधा का लाभ मिल पाएगा। यदि किसी कारण मृत्यु का शिकार हो जाते हैं तो शव को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पहुंचाने में भी कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि ज्यादातर मामलों में ऐसा देखने को मिलता है कि स्थानीय टैक्सी ड्राइवर या पिकअप या मालवाहक वाहन सीधे तौर पर शव को ले जाने के लिए मना कर देते हैं।

कई बार सैलानी भी मालवाहक वाहनों में शव को ले जाना ठीक नहीं समझते इसके साथ डलहौजी कि कई ऐसे इलाके जहां से श्मशान घाट दूर पड़ता है और खराब मौसम के चलते कई दिक्कत आती हैं तो यह वाहन निशुल्क तौर पर सेवा में उपलब्ध रहेगा। डॉ विपन ठाकुर ने पूर्व विधायिका आशा कुमारी एवं सरकार का धन्यवाद किया है साथ ही इसे डलहौजी के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।

संवाददाता : तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।