धर्म की स्वतंत्रता विधेयक में संशोधन के खिलाफ सड़कों पर दलित, सौंपा ज्ञापन

Dalits on the streets against the amendment in the Freedom of Religion Bill, submitted a memorandum
धर्म की स्वतंत्रता विधेयक में संशोधन के खिलाफ सड़कों पर दलित, सौंपा ज्ञापन

शिमलाः- धर्म की स्वतंत्रता विधेयक 2022 में संसोधन के खिलाफ दलित शोषण मुक्ति मंच व प्रदेश भर के दलित संगठन शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर जुटे ओर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उपायुक्त कार्यालय से राजभवन तक रैली निकाली और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर विधेयक को निरस्त करने की मांग की।

पढ़ें यह खबरः- GPSSS जोगिंद्रनगर के दो होनहारों को मिला शिक्षा गौरव सम्मान

दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य संयोजक जगत राम ने कहा कि धर्मान्तरण विरोधी विधेयक 2022 सदन में लाया गया, जो दलित विरोधी हैं। यह दलित समाज पर मनुवादी सोच का हमला हैं। यह संवैधानिक स्वतंत्रता के साथ धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला हैं। धर्म परिवर्तन संवैधानिक अधिकार हैं। अम्बेडकर ने भी धर्म परिवर्तन किया।

संसोधन के बाद इसमें सजा और जुर्माने का प्रावधान किया हैं। कोई एससी अगर धर्म परिवर्तन करता हैं, तो उसको आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। दलितों के साथ पहले ही छुआछूत को लेकर दुर्व्यवहार किया जाता हैं, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह संसोधन विधेयक अगर निरस्त नहीं किया जाता हैं, तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा।
शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।