डमटाल अनाज मंडी में अधिकारी ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं

विनय महाजन। नूरपुर

सहायक आयुक्त राज्यकर एवं आबकारी अधिकारी डमटाल वीआर नेगी ने शुक्रवार काे डमटाल अनाज मंडी में व्यापारियों की एक बैठक की शिरकत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। बैठक में इस वात का चिंतन किया गया। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष डमटाल सर्किल में जीएसटी कलैकशन काफी कम हुआ है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को कैश में जीएसटी जमा करवाना होगा, जो पिछले कुछ सालों से अपनी टैक्स की अदायगी आईटीसी से कर रहे हैं। उसके लिए वास्तविक स्टाक जो कागजों में रिकार्ड हैं, उसका मिलान अच्छी तरह से कर ले। अगर उसमें कोई अंतर पाया जाता है, तब अपने उस स्टाक पर टैक्स का भुगतान करके अपना लेखा जोखा दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि जो व्यापारी ऐसा नहीं करेगा, उसके खिलाफ विभाग को मजबूरन दविश देनी पड़ेगी।

यह भी देखें : स्वर्ण मोर्चा संघ ने विधानसभा का किया घेराव

इसलिए वास्तविक टैक्स का आकलन करके सही टैक्स जमा करवाने की नसीहत व्यापारीयो को दी गई। बैठक में उपसि व्यापारियों ने नेगी को बताया कि मंडी में खाधानो की बिक्री पर पांच प्रतिशत मार्केट टैक्स व्यापारियों को देनी पड़ रहा है, जिस कारण व्यापार कम हुआ है और यही कारण है जीएसटी में गिरावट आई है। व्यापारियों ने बताया कि पिछले दिनों वीरेंद्र कवर हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री जिनके पास यह विभाग है, उनसे डमटाल में इस विषय में एक बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया था कि धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आप लोगों की शिष्टाचार की वैठक करवाई जाएगी।

आपकी चिरकाल से चली आ रही समस्या का समाधान शीघ्र होगा डमटाल में यह आश्वासन व्यापारियों को दिया था वैठक में सभी व्यापारी मौजूद थे, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश व्यापार संघ के उपप्रधान व डमटाल व्यापार यूनियन के प्रधान के नेतृत्व में अपनी समस्याओं को विभागीय अधिकारी के समक्ष बताया और आश्वासन दिया कि विभाग के साथ तालमेल रखकर व्यापारियों की समस्याओं का भी इस विषय में समाधान विभाग को करना होगा।