भरमौर-होली NH पर दरका पहाड़, रास्ता बंद

Darka mountain on Bharmour-Holi NH, road closed

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले जनजातीय क्षेत्र भरमौर-होली राष्ट्रीय मार्ग पर भारी मात्रा में भूस्खलन होने से खड़ामुख से होली जाने वाला रास्ता अवरूद्ध हो गया है। जिस कारण सैकड़ां आने जाने वाली गाड़ियों के पहिए जाम हो चुके है। बताते चलें कि इससे पहले कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर लूणा पुल भी ऊपरी पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा गिरने की वजह क्षतिग्रस्त हो गया था।

यह भी पढ़ेंः डीसी ने धर्मशाला में किया ब्रिगेडियर शेर जंग थापा पार्क का उद्घाटन

जिस कारण जनजातीय क्षेत्र भरमौर विधानसभा क्षेत्र का संपर्क पूरी दुनिया से कट गया था। करीब 18, दिनों की कड़ी मेहनत के बाद उस पुल को दुबारा से चालु किया गया।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।