‘हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं बेटियां’

'Daughters are proving their talent in every field'

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत उहल में नन्हीं कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने कहा कि बेटियों की रक्षा की जिम्मेदारी केवल परिजनों एवं अभिभावकों की ही नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी समाज की मुख्य धुरी होती हैं और उनके बगैर किसी भी परिवार, समाज या राष्ट्र की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। इसलिए हमें लडक़ा-लडक़ी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। सुकन्या कुमारी ने कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में निरंतर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं तथा कहीं पर भी लडक़ों से पीछे नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना टौणी देवी के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नन्हीं कन्याओं के जन्मोत्सव भी मनाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः 11 जनवरी को होगें सेल्स मैनेज़र पद के लिए इंटरव्यू

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि विभाग के इन जागरुकता कार्यक्रमों के बहुत ही सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं तथा क्षेत्र में शिशु लिंगानुपात में काफी सुधार देखने को मिल रहा है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत उहल की नन्हीं कन्याओं और उनकी माताओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से उपहार प्रदान किए गए तथा केक काटा गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक, क्षेत्र की आंगनबाड़ी कर्मचारी, आशा वर्कर्स, महिला पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य महिला संगठनों की कार्यकर्ता भी उपस्थित थीं।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।