गरीब बेटी की शादी में बेटियां फाउंडेशन ने दिया धाम के लिए राशन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन ने उपरली मझेठली के गरीब परिवार की लड़की की शादी में धाम के लिए राशन का सामान दिया। संस्था के जिला अध्यक्ष पूजन भण्डारी ने बताया कि संस्था के सदस्यों के माध्यम से व दानी सज्जनों की सहायता से जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है उन्होंने बताया कि यह 43वीं गरीब परिवार की लड़की शादी है। जिसमें धाम के लिए राशन का सामान दिया जा रहा है। संस्था की महासचिव हिमबाला शर्मा लड़की को साड़ी, शाल व 501/- का शगुन नें भेंट किया।

गांव की प्रधान पुष्पा देवी नें 5100/- देकर परिवार की मदद की। बेटीयाँ फाउंडेशन नाम से विदित है कि संस्था समाज में बेटियों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। बहुत से कार्यक्रमों के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं को सैनेट्री पैड बाँट चुकी है, समाज में कोरोना महामारी के दौरान गांव-गांव जाकर सराहनीय कार्य कर चुके लोगों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित कर रही है।

संस्था लोगों के घरों में पड़े पुराने साफ सुथरे कपड़े इकट्ठे कर जरूरतमंद गरीब लोगों में वितरित करनें का काम भी करती है। संस्था समय समय पर पौधरोपण करती है व दूसरों को पौधरोपण करनें व पेड़ पौधों की सुरक्षा हेतु जागरूक करती है। अगर किसी के घर बेटी पैदा होती है तो घरबालों की इजाजत लेकर उनके घर पर जाकर बहाँ पर एक पौधा लगाकर उस पल को यादगार बनाती है। इसके लिए समाज में बहुत से दानी सज्जनों का सहयोग मिलता है।