डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में बाल दिवस की धूम

उज्ज्वल हिमाचल। तियारा

डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। गुब्बारा रेस, जलेबी रेस, बोरी रेस विद्यार्थियों में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। विद्यार्थियों ने अपना दम खम सभी खेलों जैसे कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, खो खो में दिखाया। अंतर सदन प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने अपना जोश दिखाया।

इसके अलावा बाल दिवस के उपलक्ष्य पर कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों ने चाचा नेहरू, भारत माता और गुरु का रूप धर कर सब को मोहित कर दिया।

अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को मैडल देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या एकता ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

ब्यूरो रिपोर्ट तियारा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें