डीएवी स्कूल तियारा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूम धाम से मनाया गया। समारोह में जिला कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक IPS शालिनी अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी ज़ोन बी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. बिक्रम सिंह ने की। स्कूल के प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरआत डीएवी गान से हुई। विद्यार्थियों ने नाटी, गिद्धा, भंगड़ा, नशे के दुष्प्रभाव, मोबाइल के दुष्प्रभाव, आज के युग में लड़कियों द्वारा सहन की जा रही समस्याओं पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। इसके अलावा रामायण की प्रस्तुति ने सभी को भक्तिमय कर दिया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बताया कि आज के युग में नशे से दूर रहना चाहिए और पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सीबीएससी द्वारा ली गई बारहवीं और दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

जिसमें अमनदीप, पीयूष, मान्या, अदिति, गरिमा, देवन, मिली, सुम्मुख, सुहानी, हर्षित, राजवीर, व अनिशा प्रमुख रहे। इसके अलावा खेलों में प्रदेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर स्थान ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों साहिल, समक्ष को भी सम्मानित किया। समारोह के अंत में डीएवी रेहन की प्रधानाचार्या और स्कूल की प्रबंधक डॉ. रश्मि जामवाल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय से प्रिंसिपल वैज्ञानिक डॉ.1 रामेश्वर कुमार, राजकीय महाविद्यालय से प्रो. सुरिंदर कुमार, कर्नल जीइस मन्हास और विभिन्न डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें