महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छता जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नादौन

डीएवी भड़ोली के छात्रों के लिए राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छता जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में  एडिशनल एसएचओ ज्वालाजी नांजिर सिंह ने शिरकत की। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा संस्कार और अनुशासन बच्चों को माता-पिता और गुरु से मिलते हैं । इस अवसर पर मैराथन दौड़ में विजेता रहे बच्चों और अध्यापकों को पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय के वाइस चेयरमैन डॉओ.पी.सोंधी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि हर अध्यापक का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह बच्चों में शुरू से ही स्वच्छता के प्रति गुणों को विकसित करें। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने मैराथन दौड़ में भाग लेकर आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं एनएसएस वालंटियर तथा कक्षा  नौवीं, दसवीं  तक के विद्यार्थियों के लिए “क्लीनिंग योर सराउंडिंग एरिया” गतिविधि करवाई गई। विद्यालय के सभी बच्चों ने इन गतिविधियों  में बढ़ चढ़कर भाग लिया और महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित अपने विचारों को इन गतिविधियों में  व्यक्त किया ।प्रधानाचार्य ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...