डीएवी स्कूल भडोली के छात्रों ने दीपावली के उपलक्ष्य पर बनाई मनमोहक रंगोली

उज्जवल हिमाचल। नादौन

डीएवी स्कूल भडोली में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में रंगोली बनाओ अंतर सदनीय प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 9वीं से 11वीं तक  के बच्चों के लिए किया गया। जिसमें नेहरू, गांधी, सुभाष और पटेल सदनों के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सुभाष सदन के प्रतिभागियो ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर पहला स्थान अर्जित किया और गांधी सदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने अध्यापकों, बच्चों और उनके अभिभावकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही बच्चों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ अपनी परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह रोशनी का त्योहार सबके जीवन में एक नई दिशा लेकर आए।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें