डीएवी भड़ोली स्कूल में योग शिविर का हुआ शुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

डीएवी स्कूल भड़ोली में योग शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य कीअध्यक्षता में किया गया । प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने  वसुधैव कुटुंबकम और योग के साथ  पूरे विश्व को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनाना है। यही हम सब का उद्देश्य होना चाहिए।
प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों ने भी इस सत्र का भरपूर आनंद लिया। वहीं कक्षा पहली से दूसरी तक के बच्चों ने योग आसन  किए। बच्चों ने अनुलोम विलोम, हलासन, सूर्यनमस्कार, बकासन, चक्रासन, मयूरासन आदि आसनों का आनंद उठाकर अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।