उज्जवल हिमाचल। नादौन
डीएवी स्कूल भड़ोली में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने की। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने सर्वप्रथम एनसीसी ध्वज को सलामी देकर परेड की तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने देश भक्ति गीत, भाषण एवं नृत्य आदि प्रस्तुत कर समां बांध दिया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने सभी कैडेट्स को एनसीसी दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी छात्रों को विद्यार्थी जीवन से ही एकता और अनुशासन सीखकर भविष्य के लिए तैयार करती है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद रहे।
संवाददाताः एमसी शर्मा