राजीव चौधरी। गगल
डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल तियारा ने देशव्यापी लॉक डाउन के चलते किंडर गार्टन सैक्शन के कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों की ऑनलाइन ग्रीन कलर डे प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://eepurl.com/g0Ryzj
हरे रंगों के परिधानों में सजे हुए बच्चों ने स्वयं द्वारा बनाई गई हरे-भरे वृक्षों की कलाकृतियों तथा चित्रों को ऑनलाइन प्रस्तुत किया। बच्चों ने समाज को वृक्ष लगाओ प्रकृति बचाओ का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने बच्चों का सहयोग करने पर सभी अभिभावक वर्ग का धन्यवाद किया।