जोगिंद्रनगरः दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल के तेरह बच्चों ने इस विज्ञान सम्मेलन में हिस्सा लिया। जिसमें से दस बच्चे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान में रहे। इसमें जूनियर वर्ग के शौर्य और नवृति विज्ञान प्रश्नोत्तरी में द्वितीय स्थान पर रहे। विज्ञान गतिविधि में अर्नव ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
सीनियर वर्ग के तन्मेय शर्मा और मानवी सकलानी ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान हासिल किया है और मैथ्स ओलिंपियाड में शिवेन शर्मा तृतीय स्थान में रहे हैं।
यह भी पढ़ें : जयराम सरकार ने किया काम, मोदी है तो सब मुमकिन हैंः अपराजिता सारंगी
अनिरुद्ध ने भी विज्ञान गतिविधि में प्रथम स्थान हासिल किया है। सीनियर सेकेंडरी वर्ग के प्रणव आनंद ने मैथ्स ओलिंपियाड में तृतीय स्थान हासिल किया है और मानसी वैद्य ने विज्ञान गतिविधि में प्रथम स्थान हासिल किया है।
दिव्यांश शर्मा का विज्ञान मॉडल भी द्वितीय स्थान में रहा है। इस पर स्कूल के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ठाकुर व स्कूल के चेयरमेन ओम मारवाह ने इस सफलता का श्रेय स्कूल के विज्ञान अध्यापकों, अभिभावकों तथा बच्चों को दिया है।