मसूरी में 31 तक ट्रेनिंग पर रहेंगे डीसी अमरजीत सिंह

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

उपायुक्त अमरजीत सिंह 6 से 31 जनवरी तक मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी ऑफ एडमिनीस्ट्रेशन लबसना में प्रशिक्षण पर रहेंगे। आईएएस अधिकारियों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अमरजीत सिंह मसूरी जा रहे हैं। उनकी जगह एडीएम राहुल चौहान उपायुक्त हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी आदेश के अनुसार अमरजीत सिंह के मसूरी से लौटने तक एडीएम राहुल चौहान यह अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

Please share your thoughts...